-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद के फंक्शन शुरू हो गए हैं। अब 14 जुलाई को रिसेप्शन यानी मंगल उत्सव सेरेमनी है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करते नजर आएंगे। (@varindertchawla/Insta)
-
दोनों की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सिंगर्स नजर आएंगे। इसमें देश के सबसे हाईएस्ट पेड म्यूजिशियन भी परफॉर्म करते दिखेंगे। (ANI)
-
मंगल उत्सव सेरेमनी में प्रीतम परफॉर्म करेंगे और साथ ही गेस्ट को एंटरटेन करेंगे। प्रीतम ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। अब वो दोनों के साथ रिसेप्शन पार्टी में स्पेशल परफॉर्म करते नजर आएंगे। (@varindertchawla/Insta)
-
प्रीतम के अलावा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन पार्टी में एआर रहमान भी समा बांधते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एआर रहमान देश के सबसे हाईएस्ट पेड म्यूजिशियन हैं। (Indian Express)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एआर रहमान 1-2 घंटे की परफॉर्मेंस के लिए एक से दो करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। एआर रहमान की नेट वर्थ करीब 595 करोड़ रुपये है। (Indian Express)
-
एआर रहमान पहले एशियाई हैं जिन्होंने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए एक ही साल में 2 ऑस्कर जीते हैं। इसके साथ ही एआर रहमान पद्म भूषण, पद्म श्री के साथ ही 6 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। (Indian Express)
-
एआर रहमान के अलावा जोनिता गांधी, मोहित चौहान और उदित नारायण भी इस पार्टी में अपने सुर से लोगों को झूमाते नजर आएंगे। (Indian Express)
-
इंडियन सिंगर्स के अलावा कई इंटरनेशनल स्टार्स भी रिसेप्शन पार्टी में परफॉर्म कर सकते हैं। (PTI)