-
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 18 साल की हो गई हैं। रविवार (6 दिसंबर) को उन्होंने अपना जन्मदिन पापा निखिल नंदा और चुंनिदा दोस्तों के साथ सेलेब्रेट किया। बहन श्वेता की बेटी को विश करते हुए अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे याद है वो पल जब तुम बेबी थी। आज तुम बहुत प्यारी, केयर करने वाली लेडी बन गई हो। हैपी बर्थडे माय नव्या! मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं और मुझे तुम्हारा मामा होने पर मुझे गर्व है। तुम दुनिया की बेस्ट भांजी हो।' नव्या ने अपने बर्थडे की फोटोज इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर की हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें (Source: Facebook) (Source: Photo by Express)
-
पार्टी से पहले तैयार होतीं नव्या। वह लिखती हैं- 'मैंने पहले कभी इस तरह तैयारियां नहीं कीं, मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन एक्साइटेड भी।'
-
मां श्वेता के साथ मेक-अप करातीं नव्या।
-
मेकअप के बाद कुछ ऐसी दिखने लगीं अमिताभ की नातिन।
-
पापा निखिल नंदा और दोस्तों के साथ नव्या। (Source: Facebook) (Source: Photo by Express)
-
नव्या के 18वें जन्मदिन पर निखिल नंदा काफी खुश दिखाई दिए, तभी तो उन्होंने बेटी के साथ कई फोटो खिंचवाए।

पार्टी के दौरान व्हाइट ड्रेस और ब्लैक बूट में अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेतीं नव्या। (बाएं) (Source: Facebook) (Source: Photo by Express) 
मां श्वेता के साथ नव्या। (Source: Facebook) (Source: Photo by Express) -
-
-