-
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जूनियर बच्चन एक क्रिकेट कोच के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म पर एक्टर के पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। (Source: @bachchan/instagram)
-
फिल्म ‘घूमर’ का जिक्र एक्टर ने अपने ब्लॉग में किया है। बता दें, अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक कैमियो की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा है कि इस फिल्म को देखकर रो पड़े थे। (Source: @bachchan/instagram)
-
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “मैंने घूमर को बैक टू बैक दो बार देखा। रविवार की दोपहर और फिर रात में। ये अविश्वसनीय थी। पहले फ्रेंम से ही आंखों में आंसू थे। ऐसे में जब आपकी संतान इसका हिस्सा हो तो आप बिल्कुल भी नजरें नहीं हटा पाते। फिल्म देखने के बाद लगातार आंखों से आंसू निकल रहे हैं।” (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
बिग बी ने आगे लिखा, “इसे देखने के बाद मैं अपने विचारों को आपके साथ बयां नहीं कर पा रहा हूं। बहुत प्यारी फिल्म है। सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। भावनाएं क्रिकेट के खेल और एक लड़की और उसकी महत्वकांक्षा की कहानी से संबंधित है। कहानी को बहुत शानदार तरीके से लिखा गया है।” (Source: @bachchan/instagram)
-
अमिताभ ने आगे लिखा, “आर बाल्की ने बहुत आसान तरीके से एक मुश्किल और अहम मुद्दे को हमारे सामने पेश किया है।” फिल्म की एक लाइन के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “हम में से हर किसी ने अपनी लाइफ में असफलता का सामना जरूर किया होगा। इसलिए हम जानते हैं कि उस वक्त कैसा लगता है लेकिन जब एक विजेता सफल होता है तो उसे कैसा महसूस होता है.. ये ही वो चुनौती है जिसका हम सभी सामना करते हैं।” (Source: @bachchan/instagram)
-
बता दें, हाल ही में अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। आर बाल्की द्वारा निर्देशित, ‘घूमर’ एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की कहानी बताती है, जिसका किरदार सैयामी खेर ने निभाया है। (Source: @saiyami/instagram)
-
फिल्म ‘घूमर’ में सैयामी का किरदार एक हादसे से गुजरता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। वह आत्महत्या करने की सोचती है, लेकिन उसके कोच उसको नई दिशा में ले जाते हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के और सैयामी खेर के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। (Source: @bachchan/instagram)
(यह भी पढ़ें: कैंसर को मात दे की फिल्मों में वापसी, इतनी संपत्ति की मालकिन हैं मनीषा कोइराला)
