-
बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन अपने काम के प्रति कितना समर्पित हैं, ये तो हर कोई जानता है। महानायक की पदवी को हासिल करने के लिए बिग बी ने बहुत मेहनत की है। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
अमिताभ बच्चन ने 1969 को फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी ये फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई थी। मगर इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बिग बी ने सुनाया था। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
बिग बी ने बताया कि इस फिल्म के लिए बिग बी ने 7 दिन तक अपना मुंह नहीं धोया था। डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ में अमिताभ ने बिहार के एक मुसलमान युवक अनवर अली का रोल प्ले किया था। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
इस फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही थी। फिल्म का बजट काफी कम था। उस दौर में पंधारी जुकर एक मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हुआ करते थे। अमिताभ का मेकअप पंढरी जुकर कर रहे थे, लेकिन अचानक पंढरी को किसी जरूरी काम से 7 दिन के लिए मुंबई स्थित घर जाना पड़ा था। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
वहीं उन दिनों मेकअप का काम ज्यादा डेवलप नहीं था। आज की तुलना में उस समय के मेकअप में बहुत अंतर था। उन दिनों मेकअप आर्टिस्ट्स को एक्टर्स को कैरेक्टर के हिसाब से ढालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट ने अमिताभ से पूछा था कि ऐसे में वह क्या करेंगे क्योंकि वह तो गोवा में नहीं होंगे। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि वह इस मेकअप को संभाल कर रखेंगे। यही वजह है कि उन्होंने पूरे दिनों तक अपना मुंह नहीं धोया। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
अमिताभ 6 दिनों तक महज चेहरे के नीचे पानी डालकर नहाते रहे। जब मेकअप आर्टिस्ट पंढरी वापस लौटे तो अमिताभ को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने वाकई मेकअप को संभाल कर रखा था। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
किरदार के लिए अमिताभ को दाढ़ी लगाई गई थी। उन्हें देख पंढरी सोच रहे थे कि अमिताभ 6 दिनों तक मेकअप के साथ कैसे सोए होंगे और खाना खाते होंगे। उनके समर्पण को देख वह इतने खुश हो गए थे कि उन्होंने अमिताभा को दुआ दी थी। (Source: @amitabhbachchan/instagram)
-
पंढरी ने अमिताभ से कहा था कि ‘तुम बहुत आगे तक जाओगे। तुम्हारा काम के लिए प्रेम तुम्हें एक दिन सुपरस्टार बनाएगा।’ (Source: @amitabhbachchan/instagram)
(यह भी पढ़ें: पठान की ‘रुबीना’ से खाकी की ‘महालक्ष्मी’ तक, ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की चर्चित धोखेबाज किरदार)