-
सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'यमला पगला दीवाना 3' से पहले एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में 12 सालों के बाद एक बार फिर से अमीषा पटेल के साथ जोड़ी नजर आएगी। इसके पहले दोनों ने गदर-एक प्रेम कथा में रोमांस करते हुए नजर आए थे। अमीषा पटेल अब 'भईया जी सुपरहिट' से एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी। प्रीति के अलावा इस फिल्म में अरशद वार्सी, श्रेयस तलपड़े संजय मिश्रा, मुकुल देव, पकंज त्रिपाठी जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फोटो सोर्स- (अमीषा पटेल इंस्टाग्राम)
-
अमीषा की इस अपकमिंग कॉमेडी फिल्म को नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल का डबल रोल होगा। फोटो सोर्स- (अमीषा पटेल इंस्टाग्राम)
-
इस फिल्म की कहानी उत्तरप्रदेश और बिहार पर आधारित है। फिल्म के निर्माता महेंद्र हैं। फोटो सोर्स- (अमीषा पटेल इंस्टाग्राम)
-
यह फिल्म कुछ सालों पहले भी रिलीज होने वाली थी, हालांकि ट्यूबलाइट से क्लैश करने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाना पड़ा था। फोटो सोर्स- (अमीषा पटेल इंस्टाग्राम)
-
अमीषा और सनी के बीच की केमेस्ट्री फिल्म गदर में लोगों को काफी पसंद आई थी। फोटो सोर्स- (अमीषा पटेल इंस्टाग्राम)
अमीषा पटेल को आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'रेस-3' में देखा गया था। फोटो सोर्स- (अमीषा पटेल इंस्टाग्राम) फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। फोटो सोर्स- (अमीषा पटेल इंस्टाग्राम)
