
साउथ सुपरस्टार Allu Arjun के पास लग्जरी कारों का अच्छा कलेक्शन हैं। अर्जुन के कारों की लिस्ट के कलेक्शन में एक शानदार गाड़ी का नाम भी जुड़ गया है। अल्लू अर्जुन ने अब नई वैनिटी वैन मिल गई है। वैनिटी की तस्वीरों को अर्जुन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। अर्जुन की यह वैनिटी रेगुलर वैन की तरह नहीं है, जो आमतौर पर सेलेब्स के पास होती है। अर्जुन की वैनिटी किसी अंदर से फाइव स्टार होटल को भी मात दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन की वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। अर्जुन की नई वैनिटी को Reddy Customs द्वारा स्पेशली कस्टमाइज्ड और डिजाइन किया गया है। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram) -
अर्जुन ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ''जब भी मैं अपनी जिंदगी में कुछ भी बड़ा खरीदता हूं तो मेरे दिमाग में केवल एक ही बात आती है- लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। जिसके कारण मैं यह सब खरीदने में सफल हो सका।'' (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)
-
अर्जुन ने अपनी वैनिटी को FALCON नाम दिया है। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)
-
अर्जुन की वैनिटी अंदर से काफी शानदार है। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)
-
अर्जुन अल्लु की वैनिटी की तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)
-
अर्जुन की वैनिटी में आराम दायक कुर्सी का भी इंतजाम किया गया है। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)
-
वैनिटी के अंदर का लुक भी काफी शानदार है। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)
-
अर्जुन की वैनिटी का डिजाइन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)
-
अर्जुन अल्लु की वैनिटी के अंदर की एक तस्वीर। (फोटो सोर्स- @Allu Arjun Instagram)