-
इस साल सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों में किसी का बजट ज्यादा रहा तो किसी का कम। वहीं, साउथ के एक मशहूर डायरेक्टर ने अबतक जितनी भी फिल्में बनाई सब ब्लॉकबस्टर रहीं। एक तो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Prabhas)
-
जिस साउथ डायरेक्टर के बारे में हम बात कर रहे हैं उन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। आइए जानते हैं कौन हैं ये: (Photo: Nag Ashwin/Insta)
-
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर नाग अश्विन हैं। (Photo: Nag Ashwin/Insta)
-
Yevade Subramanyam
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘येवडे सुब्रमण्यम’ थी जो 2015 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। करीब 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Sun NXT) नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली 10 में से 7 भारतीय फिल्में, नंबर 1 मचा चुकी है धमाल -
Mahanati
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘महानति’ थी जो साल 2018 में रिलीज हुई। इस फिल्म को बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च हुआ था और सिनेमाघरों में इस फिल्म ने तकरीबन 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
Pitta Kathalu
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म ‘पित्त कथलू’ थी जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। (Photo: Netflix) -
Kalki 2898 AD
साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ही थे। इसके साथ ही इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। ‘कल्कि 2898 एडी’ को बनाने में करीब 600 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसने कलेक्शन 1100 से 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Prabhas) -
Jathi Ratnalu
इसके साथ ही साल 2021 में आई फिल्म ‘जाथी रत्नालु’ के नाग अश्विन प्रोड्यूसर थे जिसका बजट करीब 6 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाली 10 सीरीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
