-
TikTok की दुनिया में अलीना राय काफी चर्चित नाम हैं। अलीना के टिकटॉक वीडियोज अकसर वायरल होते रहते हैं। अपने वीडियोज के अलावा अलीना अपने चेहरे और लुक की वजह से भी काफी चर्चित हैं। दरअसल अलीना देखने में काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं। उनकी तस्वीरें देख कोई भी धोखा खा सकता है कि ये कैटरीना हैं या अलीना। कटरीना जैसा लुक होने की वजह से अलीना इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं। देखें तस्वीरें(All Pics: Alina Rai Instagram):
-
मुंबई की रहले वाली अलीना टिकटॉक सेंसेशन होने के साथ ही फैशन ब्लॉगर भी हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 32 हजार से ज्यादा फालोअर्स हैं।
-
अलीना को लोग टिकटॉक की कैटरीना कैफ भी कहते हैं।
-
उनकी तस्वीरों पर लोग कमेंट करके पूछते हैं कि आप अलीना हैं या कैटरीना।
-
कैटरीना कैफ के फैन्स अलीना संग उनके फोटो का कोलाज बना सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं।
-
अलीना का इंस्टाग्राम देख कर लगता है कि वह भी उसी प्रोफाइल में ज्यादातर तस्वीरें क्लिक करवाती हैं जहां से देखने में वह कैटरीना लगें।
-
टिकटॉक पर आए दिन अलीना अपने वीडियो बनाकर पोस्ट करती रहती हैं।
