-
बॉलीवुड की 'हाइवे गर्ल' आलिया भट्ट इल दिनों अपना डर्टी लुक बनाने में जुटी हुई हैं। नहीं समझे आप, दरअसल अपनी अपकमिंग फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया को बिल्कुल ही अलग यानि की 'डर्टी लुक' में दिखना है, जिसकी तैयारियों में जुट चुकी हैं आलिया।
-
सूत्रों की मानें तो आलिया भट्ट का कहना है कि फिल्म में उन्हें डर्टी लुक में दिखना है। लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ करना ही नहीं है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने आलिया को कुछ दिनों के लिए अपना केयर ना करने की सलाह दे दी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 'उडता पंजाब' में आलिया के साथ शाहिद कपूर और करीना कपूर भी हैं। यह फिल्म पंजाब में ड्रग ट्रैफिकिंग की कहानी पर आधारित है।
