सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान शुक्रवार को टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के सेट पर पहुंचे। यहां तिकड़ी ने अपकमिंग फिल्म 'कपूर एंड सन्स' को प्रमोट किया। (Instagram) प्रमोशन के दौरान आलिया और सिद्धार्थ की क्यूट केमिस्ट्री बखूबी देखने को मिली। (Instagram) फिल्म के तीनों सेलिब्रिटीज ने कॉमेडी नाइट्स की बचाओ' टीम के मेंबर्स कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुदेश लहरी के साथ खूब एंजॉय किया। इस दौरान जहां दर्शकों को कॉमेडी शो के कलाकारों ने एंटरटेन किया तो वहीं दूसरी ओर फिल्म को प्रमोट करने आई टीम यानी आलिया, सिद्धार्थ और फवाद ने भी कई तरह के डायलॉग्स से इस शो में चार चांद लगा दिए। (Instagram) शो में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपूर एंड सन्स स्टार्स ने कॉमेडी कलाकारों ने साथ जमकर डांस और मस्ती की। फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो रही है। -
गौरतलब है कि इन दिनों आलिया सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ काफी नजर आ रहे हैं।
दोनों ने फिल्म को प्रमोट करने के अलावा हाल ही दोनों ने एक साथ मैग्जीन के लिए हॉट फोटो शूट भी करवाया। हालांकि अभी तक दोनों ने रिश्ते के बारे में खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी। -
कॉमेडी शो के दौरान कपूर एंड सन्स की टीम और कलाकार भारती
