-
आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर के साथ मिलकर मुंबई स्थित अपने घर पर दिवाली मनाई। जिसमें उनके परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए। (aliaabhatt
/Insta) -
‘जिगरा’ अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जश्न की कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। (aliaabhatt
/Insta) -
आलिया भट्ट ने अपने नए स्टाग्राम पोस्ट में अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उनके अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि अभिनेत्री ने त्योहार का जश्न कैसे मनाया। (aliaabhatt
/Insta) -
आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो अपने करीबी लोगों के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। (aliaabhatt
/Insta) -
आलिया ने अपनी बहन शाहीन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। दोनों के बीच गहरा रिश्ता है और यह तस्वीर इसका सबूत है। (aliaabhatt
/Insta) -
दिवाली के जश्न के लिए अभिनेत्री ने फ्यूजन लुक चुना। उन्होंने चिकनकारी गुलाबी कुर्ता और पिस्ता हरे रंग की स्कर्ट पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को नेकलेस और फूलों वाली हेयर एक्सेसरी से पूरा किया। (aliaabhatt
/Insta) -
अपने मेकअप में, आलिया ने दमकती त्वचा, काजल से सजी आंखों और लिप ग्लॉस के साथ इसे ग्लैमरस रखा। उनका यह लुक घर पर दोस्तों और परिवार के साथ किसी उत्सव के लिए बिल्कुल सही था। (aliaabhatt
/Insta) -
आलिया ने अपने घर की रंगोली और फूलों सजावट के बीच जलते दिये की तस्वीर भी शेयर की है। अपनी तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “दिलवाली दिवाली।”(aliaabhatt
/Insta)