-
पूरी दुनिया नए साल में प्रवेश कर चुकी है। 2023 की अच्छी बुरी यादों को समेट लोगों ने 2024 का स्वागत पूरे धूमधाम से किया है। फिल्मी सितारों ने भी खास अंदाज में नए साल का स्वागत किया है। (Source: Ajay/insta)
-
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ नए साल का स्वागत किया है। (Source: Ajay/insta)
-
इन तस्वीरों में अजय अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। (Source: Ajay/insta)
-
साल 2024 में अजय देवगन का यह पहला पोस्ट वायरल हो चुका है। (Source: Ajay/insta)
-
बात आलिया भट्ट की करें तो उन्होंने नए साल का स्वागत भारत से दूर दूसरे देश में किया। (Source: Alia/insta)
-
आलिया पति रणबीर और बेटी राहा के साथ वेकेशन पर थीं। (Source: Alia/insta)
-
आलिया ने अपने न्यू ईयर वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: Alia/insta)
-
एक तस्वीर में आलिया रणबीर की रोमांटिक जोड़ी मस्ती करती दिख रही है। (Source: Alia/insta)
-
आलिया की इन तस्वीरों पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। (Source: Alia/insta)
