-

वरुण और आलिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वे अपनी अपकमिंग फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया को हर ऐसी जगह प्रमोट करने जा रहे हैं जहां से उन्हें जनता का अधिक से अधिक प्यार मिल रहा है। अपनी दुल्हनिया आलिया के साथ वरुण इन दिनों काफी रोमांटिक पोज भी देते नजर आते हैं। फैंस के कहने पर वरुण ताहे पब्लिक प्लेस हो या टीवी शो हर जगह वे आलिया के साथ एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज देते हैं। हाल ही दोनों सोनी चैनल पर आ रहे सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियल आइडल के सेट पर पहुंचे। जहां की हम आपको कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहे हैं। (फोटो- वरिंदर चावला)
रिएलिटी शो के दौरान वरुण और आलिया तो वो अंदाज का दिलचस्प लगा जब दोनों ने साइकिल पर बैठकर स्टेज पर आए। (फोटो- वरिंदर चावला) इंडियल आइडल के सेट पर वरुण और आलिया ने शो की टीम मेंबर्स अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान के साथ काफी मस्ती की। (फोटो- वरिंदर चावला) दोनों ने इस शो के दौरान एक दूसरे के साथ फिल्म BKD के सॉन्ग पर डांस भी किया। (फोटो- वरिंदर चावला) -
गौरतलब है कि बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसलिए वरुण और आलिया अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। (फोटो- वरिंदर चावला)
-
दुल्हनिया आलिया के साथ वरुण धवन। (फोटो-वरिंदर चावला)