-
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला जल्द ही दर्शकों को हंसाने के लिए हाउजफुल 4 ला रहे हैं। इस बार हाउजफुल की चौथी सीरीज में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल होंगे। इसके अलावा लीडिंग लेडीज में कृति सेनन-कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े होंगी। यह मल्टीस्टारर फिल्म 3 डी में रिलीज होगी, जिसमें वीएफएक्स का इस्तेमाल भी किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है। फिल्म की कास्ट इस वक्त लंदन में हैं। काम के साथ फिल्म टीम खूब मस्ती भी करती दिख रही है। इस वक्त फिल्म के एक गाने की शूटिंग चल रही है। इस गाने की कोरियोग्राफी फराह खान कर रही हैं। इसके चलते हाउजफुल 4 की कास्ट की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फिल्म एक्टर रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम से लंदन ब्रिज की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को कैप्शन देते हुए रितेश लिखते हैं- 'अपने पार्टनर्स के साथ क्राइम में। अक्षय कुमार, देओल, #लंदनडायरीज #बाउजफुल4'। देखें ये तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
हाउसफुल 4 की मेकिंग के लिए अक्षय कुमार, साजिद, बॉबी और रितेश देश मुख लंदन पहुंचे हुए हैं।
-
इस फिल्म में लीडिंग रोल में इस बार कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े होंगी
-
अक्षय कुमार चंकी पांडे के साथ मस्ती करते हुए
-
बॉली देओल फिल्म हॉउसफुल 4 की शूटिंग में
-
फराह खान के साथ कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा
-
हाउसफुल 4 का एक गाना शूट हो रहा है जिसे कोरियोग्राफर फराह कोरियोग्राफ कर रही हैं
-
फराह के साथ बॉबी, अक्षय और रितेश
-
लंदन ब्रिज के पास अक्षय,बॉबी और रितेश। ये तस्वीर रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर की है।
-
एक्टर अक्षय कुमार
-
फिल्म ए्क्ट्रेस पूजा हेगड़े
-
एक्टर बॉबी देओल