-
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, रजनीकांत अभिनीत वैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म '2.0' से तमिल सिनेमा में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें वह एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे। (Pic Source- Twitter)
खबर है कि फिल्म में अक्षय वैज्ञानिक रिचर्ड की भूमिका निभाएंगे। अक्षय ने इस भूमिका के लिए अपने हुलिए को पूरी तरह बदल दिया है। (Pic Source- Twitter) एक वैज्ञानिक की रोल में अक्षय की तस्वीरें बुधवार को ऑनलाइन जारी हो गई थीं। फिल्म के निर्माताओं के लिए यह बेहद आश्चर्यजनक था।(Pic Source- Twitter) तस्वीरें दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खींची गई थीं, जहां फिल्म के एक महत्वूपर्ण दृश्य की शूटिंग चल रही है। दिल्ली में फिल्म की शूटिंग अगले दो सप्ताह में पूरी हो जाएगी। इसके बाद टीम शूटिंग के लिए मोरोक्को जाएगी। (Pic Source- Twitter) -
रजनीकांत के 30 मार्च से शूटिंग शुरू करने की संभावना है। शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म में एमी जैक्सन भी हैं। (Pic Source- Twitter)
