-

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। और खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली झलक भी रिवील कर दी है। साथ ही साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म का प्रमोशन करना भी शुरु कर दिया है। (source- social media)
-
इसी मौके पर उनका एक नया अंदाज़ देखने को मिला। वो सुलभ इंटरनेशनल के एक कार्यक्रम का हिस्सा बने और टॉयलेट और सेनिटेशन पर हो रहे कार्यक्रमों को करीब से समझने की कोशिश की। (source- social media)
-
सुलभ इंटरनेशनल के सर्वेसर्वा बिंदेश्वर पाठक से मिलकर उन्होंने स्वच्छता पर हो रहे कामों और तकनीकों को समझा। (source- social media)
-
काफी वक्त पहले जब बिंदेश्वर पाठक ने शौचालय पद्धतियों में बदलाव लाने के लिए काम शुरू किया था, तो लोगों में कई तरह की आशंकाएं थीं। आज उनका संगठन सुलभ इंटरनेशनल एक ब्रांड बन चुका है। (source- social media)
-
तस्वीर में सूट-बूट और चश्मा लगाए अक्षय बायो गैस पर कूकिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। (source- social media)
-
इसके अलावा वो अपने फैंस से भी खुल कर मिलते नज़र आये। इन तस्वीरों में आप अक्षय और उनके फैंस दोनों की ख़ुशी देख सकते हैं। (source- social media)
-
अक्षय कुमार ने और भी लोगों से मुलाकात की और स्वच्छता पर उनके अनुभव पूछे। (source- social media)
-
-
इस फिल्म में अक्षय की प्रेमिका का भूमिका भूमि पेडनेकर निभा रही हैं। जबकि अनुपम खेर भी अहम किरदार में दिखेंगें। खबरों की मानें तो सना खान भी फिल्म में भूमिका निभाती दीखेंगी। (source- social media)
-
अक्षय की यह फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। (source- social media)
-
चार बैक टू बैक सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी फ़िल्मों में दमदार अभिनय और हाल ही में आई उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 2 की कामयाबी के बाद वैसे भी अक्षय कुमार का सितारा बुलंदियों पर हैं। फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' 2 June 2017 को रिलीज होने जा रही है। (source- social media)