-
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में वो भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। लेकिन आपको बता दें, अक्षय कुमार से पहले भी कई एक्टर्स भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने फिल्मों में शिव की भूमिका निभाई है। (Source: @akshaykumar/instagram)
-
Arun Govil
साल 1992 में आई फिल्म ‘शिव महिमा’ में अरुण गोविल ने भगवान शिव का रोल निभाया था। (Still From Film) -
Dara Singh
साल 1974 में आई फिल्म ‘हर-हर महादेव’ में दारा सिंह भगवान शिव के रोल में नजर आए थे। (Still From Film) -
Daya Shankar Pandey
सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में दयाशंकर पांडे भगवान शिव के रोल में नजर आए थे। (Still From Film) -
Rajinikanth
साल 1993 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्राम फिल्म ‘Uzhaippali’ में साउथ इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी। (Still From Film) -
Kamal Haasan
साल 2002 में आई कॉमेडी ड्राम फिल्म ‘पम्मल के. सम्बंदम’ में भगवान शिव शंकर को रोल निभाया था। (Still From Film) -
Anil Charanjeett
साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ में अनिल चरणजीत ने शिव भगवान का रोल निभाया था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: अभिनेता न होकर कुछ और होते रणबीर कपूर, AI ने जारी की एक्टर के डिफरेंट प्रोफेशन की तस्वीरें)