-
बॉलीवुड अपने ग्लैमर और तड़क-भड़क के लिए जाना जाता है। यहां पर करोड़ों रुपए खर्च करके एक फिल्म बनती है और उससे कई गुना ज्यादा कमाती है। लेकिन यह बात भी सही है कि सारी फिल्में करोड़ों रुपए का बिजनेस नहीं कर पाती हैं। कई फिल्मों को बड़ा घाटा भी झेलना पड़ता है। बॉलीवुड के बारे में यह बात भी सही है कि फिल्म प्रोड्यूसर्स को ज्यादातर पैसा स्टारकास्ट पर खर्च करना पड़ता है। बॉलीवुड के टॉप स्टार्स किसी फिल्म में काम करने के लिए इतना ज्यादा मेहनताना लेते हैं कि फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा उन्हीं पर खर्च हो जाता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड स्टार्स के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और फिल्मों से जुड़े कुछ ऐसे लोगों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने चाहने वाले को बेहद कीमती गिफ्ट्स दिए हैं। इनके द्वारा दिए गए गिफ्ट की कीमती इतनी ज्यादा है कि इसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
-
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी भी बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। अक्षय ने ट्विंकल को उनके 34वें जन्मदिन पर एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी।
-
एक्ट्रेस विद्या बालन की शादी फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से हुई है। सिद्धार्थ ने विद्या को मुंबई के जुहू में एक आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया है।
-
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। राज ने शिल्पा को सगाई पर 20 कैरेट के हीरे की अंगूठी गिफ्ट की थी। इसके अलावा वह शिल्पा को दुबई के बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट भी गिफ्ट कर चुके हैं।
-
अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। अजय ने अपनी बेटी के जन्म पर काजोल को एक हाई टेक कार गिफ्ट की थी, जो करोड़ों रुपए की थी।
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के बीच रिलेशनशिप की खबरें काफी लंबे समय से रही हैं। रिपोट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने आलिया को एक बहुत ही मंहगा कैमरा गिफ्ट किया था। इस कैमरे से सेल्फी भी ली जा सकती है।
एक्टर संजय दत्त भी गिफ्ट देने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। वह अपनी पत्नी मान्यता को एक कार गिफ्ट कर चुके हैं जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई।
