-
90 के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की लव स्टोरी काफी फेमस थी। दोनों ने ही अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री और अपनी पर्सनल लाइफ से खूब सुर्खियां बटोरी थी। (Still From Film)
-
दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था, मगर दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई। दोनों का रिश्ता टूट गया और बाद में कभी एक साथ नहीं दिखाई दिए। (Still From Film)
-
हालांकि कई सालों बाद रविना टंडन और अक्षय कुमार फिर से एक साथ दिखाई दिए हैं। सालों बाद दोनों मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2023 में साथ दिखाई दिए। इस दौरान दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग भी नजर आई। दोनों एक-दूसरे से मिलने के बाद काफी खुश भी दिखाई दिए। (Source: @akshygodara/instagram)
-
दरअसल, अक्षय कुमार को मोस्ट स्टाइलिश मैन 2023 का अवॉर्ड दिया गया था, जिसे देने के लिए रवीना टंडन स्टेज पर आई थीं। जब अवॉर्ड देने के लिए अक्षय कुमार का नाम का ऐलान किया गया तो अक्षय सीधे स्टेज पर जा पहुंचे और रवीना टंडन को हग कर लिया। (Source: @akshygodara/instagram)
-
रवीना टंडन ने इसके बाद अक्षय कुमार को अवार्ड दिया। दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ में बैठे गप्पे मारते हुए भी नजर आए। (Source: @akshygodara/instagram)
-
अक्षय और रवीना को साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी आखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। वीडियो में दोनों को साथ देखने के बाद लोग शॉक्ड हैं। (Source: @akshygodara/instagram)
-
बता दें, अक्षय और रवीना 1994 में आई फिल्म मोहरा में साथ नजर आए थे। इसके बाद 1995 में दोनों की डेटिंग की खबरें खासी चर्चाओं में रही। यहां तक की दोनों ने एक मंदिर में जाकर सगाई भी कर ली थी। मगर दोनों का रिश्तों में दरार तब आ गई जब रवीना ने रेखा और सुष्मिता सेन के साथ अक्षय को रंगे हाथों पकड़ा था। (Still From Film)
-
रवीना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों के बीच ये रिश्ता तब टूट गया जब अक्षय ने उन्हें या फिर अपना करियर चुनने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने अपने करियर को साथ जाने का फैसला किया। (Still From Film)
-
वहीं, अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी करने का फैसला कर लिया। अक्षय कुमार की ट्विंकल खन्ना के साथ शादी हो जाने के बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार को कभी एक साथ नहीं देखा गया। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: हॉलीवुड मूवी में सुनाई देगी शुभमन गिल की आवाज, ये क्रिकेटर्स भी आजमा चुके हैं फिल्मों में किस्मत)