अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आने को तैयार है। वहीं फिल्म 'पैडमैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। अक्षय ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग अपनी फैमिली के लिए रखवाई थी। इस दौरान अक्षय के साथ बेटे आरव और पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म देखने के लिए एक ही गाड़ी में पहुंचे। वहीं फिल्म स्क्रीनिंग में ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया भी मौजूद रहीं। बता दें, अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होनी थी। फिल्म 'पैडमैन' के सामने मुकाबले में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' खड़ी थी। लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए मुकाबले से पीछे हटने का फैसला लिया और अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया। ज्ञात हो, संजय भंसाली की फिल्म पद्मावत का देश के कई हिस्सों में करणी सेना द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसके चलते संजय लीला भंसाली को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं उन्हें फिल्म के लिए काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। इस बात का ध्यान रखते हुए फिल्म फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। -
अक्षय कुमार बेटे आरव के साथ फिल्म पैडमैन की स्क्रीनिंक पर पहुंचे।
-
इस दौरारन अक्षय और आरव के साथ ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थीं।
-
अक्षय, ट्विंकल और आरव के साथ डिंपल कपाड़िया भी फिल्म पैडमैन देखने पहुंची थीं।
बता दें, अक्षय द्वारा अपनी फिल्म की डेट को आगे बढ़ाने को लेकर संजय लीला भंसाली सहित दीपिक पादुकोण और रणवीर सिंह ने सराहा और उन्हें इसके लिए शुक्रिया कहा। अब 9 फरवरी को अक्षय की फिल्म पद्मावत रिलीज होने जा रही है।