-
मनीष मल्होत्रा फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फैशन डिजाइनर हैं। वो अब तक कई फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू में एक फिल्म के सेट पर घटी एक घटना के बारे में बात की। (Photo Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
मनीष मल्होत्रा ने ‘वी आर युवा’ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “फिल्म ‘धड़कन’ का गाना ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ स्विट्जरलैंड में शूट हो रहा था। इस फिल्म के गाने में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी थे।” (Still From Film)
-
मनीष ने आगे कहा, “गाने की शूटिंग के पहले मैंने अक्षय को सीने के बाल ट्रिम करने को कहा, जिसे सुनकर अक्षय चौंक गए और गुस्सा हो गए थे।” (Photo Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
मनीष ने बताया, “दरअसल मैंने अक्की (अक्षय कुमार) को इस गाने में सफेद शर्ट पहनने के लिए दी थी। इसलिए मैं चाहता था कि गाने के लिए वो सीने के बाल काट दें। मेरी इस बात को सुनकर एक्टर डर गए थे।” (Photo Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
हालांकि मनीष ने ये भी कहा कि फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने उनकी इस बात का सपोर्ट किया था और कहा कि ये सही बात है। मगर मनीष ने इस बारे में नहीं बताया कि इस घटना ने अक्षय और उनके रिश्ते को कैसे प्रभावित किया। (Photo Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
डिजाइनर ने कहा, “उन दिनों एक्ट्रेसेज अपने कॉस्ट्यूम को लेकर बहुत क्लियर रहती थीं, लेकिन एक्टर्स को इससे ज्यादा मतलब नहीं होता था। मौका चाहे कोई भी हो, लेकिन हीरोइनों का सेक्सी लगना जरूरी है।” (Photo Source: @manishmalhotra05/instagram)
-
मनीष ने कहा, “मुझे याद है, एक बार मुझसे कहा गया वो अंतिम संस्कार के लिए जा रही है। लेकिन वो सेक्सी लगनी चाहिए और मैं सोचता रहा कि आखिर इसका मतलब क्या है।
(Photo Source: @manishmalhotra05/instagram)
(यह भी पढ़ें: रांची के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ती हैं MS Dhoni की बेटी जीवा, जानिए कितनी है फीस)