-
Akshay Kumar: अक्षय कुमार करीब 35 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। सौगंध जैसी फ्लॉप फिल्म से बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले अक्षय कुमार ने कभी बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
-
कोरोना लॉकडाउन से पहले साल 2019 तक अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर थे।
-
2019 में अक्षय कुमार की फिल्मों ने 750 करोड़ रुपये के करीब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। तब एक साल में इतनी कमाई किसी और एक्टर की फिल्म ने नहीं की थी।
-
हालांकि लॉकडाउन के बाद अक्षय के सितारे गर्दिश में चले गए। उनकी एक के बाद एक फिल्में पिटने लगीं।
-
लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार की 12 फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें तीन ओटीटी पर तो बाकी 9 सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
-
ओटीटी पर रिलीज हुई लक्ष्मी, अतरंगी रे और कठपुतली रिलीज हुई। इसमें किसी को कुछ खास तारीफ नहीं मिली।
-
सिनेमाघर में जो 9 फिल्में रिलीज हुईं उनमें से सिर्फ दो, सूर्यवंशम और ओएमजी 2 हिट रही। कायदे से देखें तो ओएमजी 2 पंकज त्रिपाठी की फिल्म थी। अक्षय कुमार का कैमियो था। लेकिन फिल्म को अक्षय की बताकर ही प्रमोट किया गया था।
-
बात अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की करें तो साल 2024 में वह बड़े मियां छोटे मियां, स्काई फोर्स और सोरारई पोट्रू में नजर आएंगे। (Photos: Social media)
