-
अक्षय कुमार और श्रुति हासन अभिनीत फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13 करोड़ की कमाई की। अभी तक इस फिल्म ने लगभग 62 करोड़ की कमाई कर ली है। (फ़ोटो-बॉलवुडहंगामा.कॉम)
-
देश भर के सिनेमाघरों या फिल्म वितरकों से आ रही ख़बरों के मुताबिक फिल्म तेजी से कमाई की ओर बढ़ रही है। विश्लेषकों की मानें तो फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान बनाएगी। (फ़ोटो-बॉलवुडहंगामा.कॉम)
-
'गब्बर इज़ बैक' को फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बावजूद पहले दिन की कमाई से यह जाहिर है कि अब भी बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय का जलवा बरकरार है। (फ़ोटो-बॉलवुडहंगामा.कॉम)
-
कृष द्वारा निर्देशित फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' में अक्षय कुमार और श्रुति हसन मुख्य भमिका में हैं। जबकि अन्य कलाकारों में सुमन तलवार, जयदीप अहलावत, सुनील ग्रोवर हैं। (फ़ोटो-बॉलवुडहंगामा.कॉम)
