-
अक्षय कुमार 55 साल के हो गए हैं। अपना जन्मदिन अक्षय पत्नी ट्विंकल और बच्चों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। ट्विंकल संग अक्षय ने लव मैरिज की है। शादी के लिए अक्षय को खूब पापड़ बेलने पड़े थे।
-
दूसरे सेलिब्रिटी कपल्स के अपोजिट यह कपल सोशल मीडिया में काफी जुदा है। (Photo: Akshay Kumar/Instagram)
-
सोशल मीडिया में दोनों की मीठी नोंकझोंक देखने को मिलती है।(Photo: Twinkle Khanna/Instagram)
-
ट्विंकल अकसर अक्षय के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। (Photo: Akshay Kumar/Instagram)
-
साल 2016 में अक्षय ने यो फोटो पोस्ट की थी और ट्विंकल को फ्रेंडशिप डे पर विश किया था। अक्षय ने तब लिखा था- तुम मेरे जीवन की वह स्टार हो जिसने मुझे रॉक बनाया है। (Photo: Akshay Kumar/Instagram)
-
अपनी एनिवर्सरी पर ट्विंकल ने ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- आपका पति आपकी एनिवर्सरी पर कुछ भी दे सकता है..मुझे सरदर्द मिला है। (Photo: Akshay Kumar/Instagram)
-
ट्विंकल ने ये पोटो भी पोस्ट की और लिखा कि आपका पति आपको कुछ भी दे सकता है..मुझे 15 सालों से ऐसी ही खुशी मिल रही है। (Photo: Akshay Kumar/Instagram)
-
पत्नी के साथ अक्षय ने ये फोटो पोस्ट की थी और लिखा था- साल बदले लेकिन कुछ चीजें बिल्कुल वैसी ही हैं। (Photo: Akshay Kumar/Instagram)
-
बता दें कि अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था।(Photo: Twinkle Khanna/Instagram)
-
ट्विंकल आखिरी बार मेला फिल्म में नजर आई थीं। तब ट्विंकल ने अक्षय से कहा ता कि अगर यह फिल्म नहीं चली तो वह शादी कर लेंगी और एक्टिंग छोड़ देंगी। (Photo: Twinkle Khanna/Instagram)
-
साल 2001 में अक्षय और ट्विंकल ने शादी रचा ली। इस कपल की दो संतान है।(Photo: Twinkle Khanna/Instagram)
-
अक्षय कुमार अपने ससुर राजेश खन्ना के साथ भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे। दिवंगत नेता अमर सिंह ने अक्षय और ट्विंकल की शादी की बात राजेश खन्ना से की थी।
-
अमर सिंह अक्षय कुमार की सास और ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया के बहुत अच्छे दोस्त थे। (Photo: Twinkle Khanna/Instagram)
