-

फिल्म 'मोहरा' का सुपरहिट गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' एक नए अवतार में लाया जा रहा है। इसे मुंबई में रिलीज किया। फिल्म 'मशीन' के नए सांग लांच इवेंट में पहुंचे अक्षय कुमार ने उनके बिंदाज अंदाज से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। (source- social media)
-
बीते सोमवार जब वो सांग इवेंट में पहुंचे। तो अपने 90 के दशक की सुपरहिट मोहरा फिल्म के तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त सांग के नए वर्जन चीज़ बड़ी पर डांस करके मानों उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें ऐसे ही बॉलीवुड का खिलाड़ी नहीं कहा जाता। (source- social media)
-
बता दें कि फिल्म 'मशीन' का चीज़ बड़ी सांग सुपरहिट मोहरा फिल्म सांग के तू चीज़ बड़ी का नया वर्जन है। (source- social media)
-
इस गाने को डायरेक्टर अब्बास मस्तान की फिल्म 'मशीन' में एक बार फिर फिल्माया गया है और इस बार इस गाने में इस फिल्म की एक्ट्रेस कियारा अडवानी और एक्टर मुस्तफा डांसिंग मूव करते हुए नजर आएंगे। (source- social media)
-
मोहरा फिल्म को आए लगभग 23 साल हो चुके हैं पर अक्षय के जोश और स्टाइल में कहीं कोई कमीं नही आई। (source- social media)
-
रवीना के साथ अपनी केमेस्ट्री पर अक्षय ने कहा, 'रवीना के साथ काम करना बड़े सम्मान की बात थी। हमने साथ में कई फिल्में की हैं और सभी फिल्में अच्छी चली हैं। 'टिप टिप बरसा पानी' भी मेरा पसंदीदा गीत है। (source- social media)
-
90 के दशक में अपने स्मार्ट लुक्स और अफेयर के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले अक्षय कुमार अब वन वूमेन मेन बन चुके हैं। (source- social media)
-
जब उनसे पूछा गया कि आप तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त किसे कहना चाहेंगे। तो इस पर अक्षय ने कहा कि यह मैं अपनी पत्नी को कहना चाहूंगा। (source- social media)
-
अक्षय कुमार ने निर्देशकों की तारीफ की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनको खिलाड़ी टाइटल देने के लिए उनके आभारी हैं। अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो को भी साझा किया। (source- social media)