-
एक बयान में कहा गया कि नीरज पांडे निर्देशित 'बेबी' ने तीन दिनों में 36.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
-
अक्षय कहते हैं कि इरादा इन मुद्दों पर 'खुलकर' चर्चा करने का है, ताकि लोग जागरूक हों। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अक्षय कुमार ने पिछली फिल्म 'हॉलीडे-अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का दिल जीत लिया था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'बेबी' एक अंडरकवर एजेंट की कहानी है। इसमें अनुपम खेर, के के मेनन, राणा डग्गूबाती, डैनी डेंजोंग्पा व तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं।
-
अक्षय ने 'बेबी' और उसमें उनके एक्शन अवतार के बारे में बताया, मैं फिल्म में गुप्तचर की भूमिका निभा रहा हूं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अक्षय कुमार अभिनीत 'बेबी' ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से अब तक 35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
-
आतंकवाद एक विषय के रूप में हर समाचारपत्र में देखा जा सकता है, इसलिए हमने इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की सोची। फिल्म इस बारे में खुलकर बात करती है। 'बेबी' की कहानी असल जिंदगी की विविध घटनाओं पर आधारित है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)