-
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन उन स्टार किड्स में से एक हैं जो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। काजोल और अजय देवगन अपन बेटी को अपना लकी चार्म मानते हैं। (Source: Nysa Devgan/Facebook)
-
बता दें न्यासा दुनिया के सबसे बेहतरीन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाई की है। नीसा ने अपनी स्कूलिंग धीरुभाई अंबानी स्कूल से की है जहां कई स्टारकिड्स पढ़ने के लिए जाते रहे हैं। (Source: Nysa Devgan/Facebook)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस स्कूल की सालाना फीस एक लाख 70 हजार तक है। यानी की स्कूल की एक महीने की फीस 14 हजार के आसपास है। (Source: Nysa Devgan/Facebook)
-
वहीं, हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए नीसा ने सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में एडमिशन लिया था। (Source: Nysa Devgan/Facebook)
-
इस स्कूल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 11वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के की फीस 30 लाख रुपए के आसपास है। (Source: Nysa Devgan/Facebook)
-
नीसा ग्रेजुएशन की पढ़ाई ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से कर रही हैं। (Source: Nysa Devgan/Facebook)
-
ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के वेबसाइट के इस इंस्टीट्यूट की फीस डेढ़ करोड़ है। यानी नीसा के माता-पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए डेढ़ करोड़ की ट्यूशन फीस इस कॉलेज को दी है। (Source: Nysa Devgan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं अनुपमा की बड़ी बहू का रोल निभानें वाली एक्ट्रेस निधि शाह, देखें तस्वीरें)