-
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो अपनी फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। इनमें से कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिनका स्टार पावर किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए काफी होता है। ऐसे में कई बार ये स्टार्स फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आते हैं। कैमियो रोल से फिल्म को अच्छा प्रचार मिलता है और यह फिल्म की सफलता में भी मददगार साबित होता है। वैसे तो कई स्टार्स फिल्मों में स्पेशल अपियरेंस के लिए कोई फीस चार्ज नहीं करते। मगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो कैमियो के लिए करोड़ों रुपए फीस लेते हैं। चलिए जानते हैं उन स्टार्स और उनकी फिल्म के बारे में।
-
Ajay Devgn
एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘RRR’ में अजय देवगन 8 मिनट के लिए नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। (Still From Film) -
Alia Bhatt
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, RRR में 15 मिनट के कैमियो के लिए आलिया भट्ट को 9 करोड़ रुपये मिले थे। (Still From Film) -
Huma Qureshi
हुमा कुरैशी ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में दिलरुबा नाम के किरदार में स्पेशल अपीयरेंस दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। (Still From Film) -
Urvashi Rautela
इसी साल रिलीज हुई चिरंजीवी स्टारर तेलुगू फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ में उर्वशी ने 3 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ रुपए लिए थे। (Still From Film) -
Akshay Kumar
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सारा अली खान और धनुष की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में कैमियो रोल निभाया था। इस रोल के लिए उन्होंने 27 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। (Still From Film) -
Sylvester Stallone
अमेरिकन एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन ने बॉलीवुड की अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में कैमियो रोल किया था, जिसमें उन्होंने खुद की भूमिका निभाई। फिल्म में एक्टर सिर्फ एक मिनट के लिए नजर आए थे जिसके लिए उन्होंने 3.4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: जवान, गदर 2, ओएमजी 2 और जेलर; इन चारों ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक बात है कॉमन)
