-
नीरज पांडे की आगामी फिल्म 'अय्यारी' की टीम इन दिनों जैसलमेर के बीएसएफ कैंप में जवानों के बीच ट्रेनिंग ले रही है। अय्यारी आर्मी पर केंद्रीत फिल्म हैं ऐसे में फिल्म से जुड़े स्टार्स को फिल्म के प्रमोशन के लिए बीएसएफ कैंप से ज्यादा बेहतर जगह कोई नहीं लगी। जैसलमेर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज वाजपेयी, पूजा चोपड़ा, राकुलप्रीत कौर ने सेना की ट्रेनिंग में हिस्सा लिया और जवानों के लिए खाना भी बनाया। ट्रेनिंग के कुछ वीडियो और पिक्चर्स खुद मनोज वायपेयी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए। फिल्म की पहले रिलीज डेट गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी रखी गई थी लेकिन अक्षय कुमार की पैडमैन और पद्मावत को देखते हुए अब फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ दोनों आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। आगे देखिए अय्यारी की टीम बीएसएफ जवानों की बीच ट्रेनिंग की कुछ और तस्वीरें (सभी पिक्चर्स- सोशल मीडिया)
-
हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते सिद्धार्थ मल्होत्रा।
-
जवानों से हथियार की जानकारी लेते चारो लीड एक्टर।
-
मनोज वाजपेयी और सिुद्धार्थ मल्होत्रा लेटकर निशाना लगाते हुए।
-
परेड में भाग लेते सिद्धार्थ और राकुलप्रीत कौर।
-
जवानों के लिए खाना बनाते फिल्म के चारो लीड एक्टर।
-
खाने बनाने के बाद पिक्चर के लिए पोज देते मनोज और सिद्धार्थ साथ में हैं पूजा और राकुल।
-
ट्रेनिंग के दौरान सिद्धार्थ ने मनोज को पीठ पर लादकर दौड़ भी लगाई।
-
इसके अलावा सिद्धार्थ ने बैडमिंटन कोर्ट में भी अपना हुनर दिखाया।