-
ऐश्वर्या राय बच्चन कई तरह के रोल कर चुकी हैं। चाहे ऐ दिल है मुश्किल में उनका सेक्सी अवतार हो या फिर देवदास में इमोशनल रोल। अपनी हर परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने लोगों के दिल जीत लिए हैं। अपनी असल जिंदगी में भी वो एक आदर्श स्टूडेंट हैं। बुधवार को वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डांस इन इंडिया में वो अपनी बचपन की डांस टीचर लता सुरेंद्र से मिलीं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
इस कार्यक्रम में लता ने एक परफॉर्मेंस भी दी। एक्ट्रेस ने इवेंट में कहा- मैंने इनके साथ दूसरी क्लास से लेकर सातवीं तक डांस किया है। तभी से डांस मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया। इससे ज्यादा बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि आपकी गुरु आपके लिए और आपके सामने परफॉर्म करे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
कार्यक्रम में नवधारा थिएटर के संदीप सोपारकर, अलेशिया राउत और एशले लोबो ने भी परफॉर्म किया। (Image Source: Varinder Chawla)
-
लता ने ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को डांस सीखाने की इच्छा जाहिर की। (Image Source: Varinder Chawla)
-
लता ने कहा- मैंने जिंदगी में बढ़ती हुई ऐश्वर्या को देखा है। वो अपने पैरेंट्स के लिए परफेक्ट बेटी है। अपने पति के लिए वो खूबसूरत हमसफर है।य़ जब मैंने केन्स में उसे आराध्या को ले जाते हुए देखा तो मुझे उसपर गर्व हुआ। आमतौर पर जब पैरेंट्स अपने करियर के पीक पर होते हैं तो बच्चे उनके साथ वक्त बिताने का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन ऐश ऐसी नहीं है। एक्ट्रेस को डांस सीखाना मेरे लिए सम्मान की बात थी और अब मैं आराध्या को सीखाना चाहती हूं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
लता वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डांस की सेक्शन प्रेसीडेंट हैं। पांच दिनों तक चलने वाले इस 49वें संस्करण कार्यक्रम में कई तरह के सेमिनार, वर्कशॉप, डांस स्टाइल जैसी चीजें देखने के मिलेंगी। (Image Source: Varinder Chawla)
