-
Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन 50 साल की हो गई हैं। 1 नवंबर 1973 को जन्मीं ऐश्वर्या की सुंदरता का कायल हर कोई है। ऐश्वर्या राय जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही उम्दा कलाकार भी हैं। ऐश्वर्या राय ने कई शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया।
-
ऐश्वर्या राय ने कई सुपरहिट फिल्मों के ऑफर भी ठुकराए। उनकी ठुकराई फिल्मों ने दीपिका पादुकोण से करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस का करियर चमका दिया। आइए डालते हैं एक नजर:
-
अगर ऐश ने बाजी राव मस्तानी का ऑफर ठुकराया न होता तो मस्तानी का रोल दीपिका पादुकोण की जगह ऐश ने किया होता।
-
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है पहले ऐश को ऑफर हुई थी। रानी वाला किरदार ऐश को ऑफर हुआ था, लेकिन ऐश ने इसे ठुकरा दिया था।
-
ऐश्वर्या राय को भूल भूलैया में विद्या बालन का मंजुलिका वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे भी ठुकारा दिया था।
-
शाहरुख खान-रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर ज़ारा भी ऐश को ऑफर हुई थी, लेकिन ऐश ने इसे भी रिजेक्ट कर दिया था। बाद में ये रोल रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था।
-
मुन्ना भाई एमबीबीएस भी पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे भी रिजेक्ट कर दिया था।
-
जूही चावला से पहले ऐश को राजा हिंदुस्तानी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया तब करिश्मा कपूर ने ये रोल मिला था।
-
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म चलते-चलते भी ऐश ने रिजेक्ट कर दी थी।
-
बिपाशा बसु की कारपोरेट, प्रियंका चोपड़ा की दोस्ताना और करीना कपूर की हिरोइन भी पहले ऐश को ही ऑफर हुई थी। Photos: Social Media