-
आजकल व्हाट्सएप ग्रुप समय बिताने के साथ-साथ दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने का एक बेहतर तरीका है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब करते हैं। श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक बार ‘कॉफी विद करण’ में बच्चन परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में खुलासा किया था। (Photo Source: @shwetabachchan/instagram)
-
श्वेता ने बताया कि पापा यानी अमिताभ बच्चन फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर ग्रुप में ज्ञान देते रहते हैं। (Photo Source: @shwetabachchan/instagram)
-
श्वेता ने यह भी बताया था कि उनकी भाभी यानी अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय ग्रुप में बहुत कम एक्टिव रहती हैं और कभी भी समय पर जवाब नहीं देती हैं। (Photo Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
-
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मम्मी यानी जया बच्चन एक टिपिकल आंटीज की तरह हमेशा ग्रुप में ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘गुड नाइट’ के मैसेज ही भेजती हैं। (Photo Source: @shwetabachchan/instagram)
-
वहीं, अभिषेक बच्चन ने बताया था कि फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप का बहुत सख्त नियम है कि जब भी कोई कहीं से आता या जाता है तो उसकी जानकारी ग्रुप में देनी होती है। (Photo Source: @shwetabachchan/instagram)
-
अभिषेक ने यह भी बताया था कि अगर कोई कहीं की भी फ्लाइट लेता है तो उसे ग्रुप में टेकऑफ और लैंडिंग का टाइम जरूर शेयर करना होगा। (Photo Source: @shwetabachchan/instagram)
-
श्वेता बच्चन ने बताया कि इस ग्रुप में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक के अलावा उनके बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन ने बताया कि हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में सबसे कूलेस्ट पर्सन उनका भतीजा अगस्त्य है। वह अक्सर ग्रुप में मीम्स और जोक्स शेयर करते रहते हैं, इस तरह वह सभी का मनोरंजन करते रहते हैं। (Photo Source: @shwetabachchan/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘इसे लेकर मेरे घर ना आया कर..’, जब सपना चौधरी की मां को रिश्तेदार मारते थे ताने)
