-
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कमबैक करने जा रही हैं जिसको लेकर ना सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि पूरा देश बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।
-
ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म 'जज्बा' की पहली झलक 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 16 मई को संयुक्त राष्ट्र के पैनल चर्चा के दौरान लॉच करेंगी।
-
फिल्म की शूटिंग इस अक्तूबर से पंजाब में शुरू होगी और यह मई 2016 में रिलीज होगी। (फोटो: एपी)
-
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म तारिका सलमा हायक, एडिले एक्जारकोपुलोस और आने वाली फिल्म 'कैरोल' के निर्माता क्रिस्टीन वैकोने एवं एलिजाबेथ कुशेल के साथ ऐश्वर्या लैंगिक समानता और मीडिया में महिलाओं की भूमिका पर भाषण देंगी।
-
'जज्बा' का ट्रेलर एसेल विजन के व्यापार प्रमुख आकाश चावला एवं फिल्म के लेखक,सह निर्माता एवं निर्देशक संजय गुप्ता की मौजूदगी में यहां एक कार्यक्रम में दिखाया जाएगा।
-
चावला ने एक बयान में कहा, ''ज्यादातर फिल्मों में एक पुरुष को फिल्म के नायक के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन इस फिल्म के तीन नायक हैं -ऐश्वर्या, शबाना आजमी और इरफान खान। फिल्म की कहानी को आगे ले जाने में तीनों की समान भूमिका है।''
-
'जज्बा' के निर्माता एसेल विजन, व्हाइट फेदर फिल्म्स और वाइकिंग्स एंटरटेंमेंट हैं। फिल्म नौ अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
