-
ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेंड कर रही हैं। इसकी वजह उनकी हालिया रिलीज फिल्म सरबजीत नहीं, बल्कि कान्स में उनके द्वारा लगाई गई बैंगनी लिपस्टिक है। (AIB)
-
अपने तीखे व्यंग्य के लिए मशहूर भारतीय कॉमेडी ग्रुप AIB ने ऐश्वर्या के लुक पर मेमे (फोटोज और शब्दों के जरिए किसी का मजाक उड़ाना) जारी किए हैं। (AIB)
-
हर बात का मजाक उड़ाने वालों के लिए ऐश्वर्या की लिपस्टिक एक सुनहरा मौका साबित हुई। (AIB)
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लोग ऐश्वर्या के फैशन सेंस का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। (AIB) -
ज्यादातर लोगों को ऐश की बोल्ड लिपस्टिक पसंद नहीं आई, लेकिन कुछ ने ऐसा शेड चुनने के लिए ऐश्वर्या की हिम्मत की दाद दी। (AIB)
-
AIB ने ऐश्वर्या को बैंगनी लिपस्टिक के साथ रोजमर्रा की बातचीत करते दिखाया गया है। (AIB)
-
इंटरनेट पर ये मेमे वायरल हो गए हैं और लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। (AIB)
-
ऐश्वर्या ने अपने लुक पर एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बिल्कुल भी तनाव में नहीं थी… ‘लोरेयल’ का यहां प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे 15 साल हो गए हैं। (AIB)
-
ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं दो साल जूरी का हिस्सा भी रही हूं और फिल्म ‘देवदास’ के लिए भी यहां आई थी। मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं। समारोह के हिसाब से तैयार होना मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।’ (AIB)
-
पूर्व मिस वर्ल्ड रेड कारपेट पर चलते वक्त फैशन आलोचकों की परवाह नहीं करती। (AIB)
