-
प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक माना जाता है। (Source: @Raashi_tweetz/Twitter)
-
इन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से सबसे लोकप्रिय फिल्म ‘बाहुबली’ है। (Source: @Raashi_tweetz/Twitter)
-
इस फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया था। हालांकि, एक समय में उनके अफेयर की कुछ खबरें भी आई थीं। (Source: @Raashi_tweetz/Twitter)
-
कहा जा रहा था कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं। लेकिन दोनों कलाकारों ने इस बात से इनकार किया है और हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। (Source: @Raashi_tweetz/Twitter)
-
लेकिन कुछ फैंस चाहते हैं कि अनुष्का और प्रभास एक दूसरे से शादी कर लें। (Source: @AnushkaSweety07/Twitter)
-
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं जिनमें दोनों कलाकारों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से शादी करते हुए दिखाया गया है। (Source: @AnushkaSweety07/Twitter)
-
इन तस्वीरों में दोनों एक्टर्स शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में प्रभास और अनुष्का शेट्टी काफी प्यारे लग रहे हैं। (Source: @SunilTuppudu/Twitter)
-
इतना ही नहीं AI की मदद से दोनों की गोद में एक बच्ची भी दिखाई गई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं दोनों कलाकार एक बच्ची को गोद में लेकर बैठे हैं। (Source: @hourlypranushka/Twitter)
-
बता दें, अनुष्का शेट्टी और प्रभास की मुलाकात साल 2009 में तेलुगू फिल्म ‘बिल्ला’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद इन दोनों की जोड़ी ‘नागावाल्ली’, ‘महाबली’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी। (Source: @hourlypranushka/Twitter)
(यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे छोटा देश जहां रहते हैं सिर्फ 2 लोग)