-
इसी महीने 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई मचअवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को दर्शकों का मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस वेब सीरीज से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। (@sahixd/Insta)
-
इन तस्वीरों में ‘मिर्जापुर’ के एक्टर्स का बच्चों वाला किरदार नजर आ रहा है। आइए डालते हैं एक नजर आगर कालीन भैया से लेकर गुंड्डू पंडित तक इस सीरीज में बच्चे के किरदार में होते तो कैसे नजर आते। (@sahixd/Insta)
-
कालीन भैया का किरदार अगर कोई बच्चा निभा रहा होता तो वो कुछ इस तरह नजर आते। (@sahixd/Insta)
-
गुड्डू पंडित यानी अली फजल बच्चे के रोल में भी कम धांसू नहीं लग रहे हैं। काफी मजेदार है उनका ये AI वाला ट्रांस्फर्मेशन। (@sahixd/Insta)
-
‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की पत्नी का किरदार निभाने वाली बीना त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) को एआई ने कुछ इस तरह दिखाया है। हाथों में बंदूक थामे यूं नजर आईं बीना त्रिपाठी। (@sahixd/Insta)
-
गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी अगर बच्ची के किरदार में होती तो कुछ इस तरह भौकाल काटती दिखतीं। (@sahixd/Insta)
-
मुन्ना त्रिपाठी अगर बच्चे के किरदार में होते तो कुछ इस तरह मिर्जापुर सीरीज में कोहराम मचाते नजर आते। (@sahixd/Insta)
-
‘मिर्जापुर’ सीरीज में बड़े और छोटे का किरदार निभाने वाले विजय वर्मा चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में खूब भौकाल मचाते। (@sahixd/Insta)
-
एआई ने जो माधुरी यादव त्रिपाठी की तस्वीर बनाई है उसमें भी वो काफी मासूम नजर आ रही हैं। (@sahixd/Insta)
-
शरद शुक्ला भी बच्चे के किरदार में भौकाल मचाते दिखे। (@sahixd/Insta)
-
इस सीरीज में मकबूल कुछ यूं नजर आते। (@sahixd/Insta)