-
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करना अभी से शुरू कर दिया है। एक्टर्स कई रिएलिटी शो में जा रहे हैं ताकि अपनी फिल्म के लिए लोगों के मन में उत्सुकता जगा सकें। यह तमिल की फिल्म ओ कंधल कनमनी का हिंदी रीमेक है। दोनों को करण जौहर के म्यूजिकल शो दिल है हिंदुस्तानी में देखा गया। (Image Source: Varinder Chawla)
-
दोनों ही एक्टर्स म्यूजिकल बैकग्राउंड से हैं। कुछ मौकों पर आदित्य को सभी ने गिटार बजाते हुए देखा है और श्रद्धा ने कई गानों को अपनी आवाज दी है। हाल ही में आई उनकी फिल्म रॉक ऑन 2 में भी उन्होंने गाना गाया था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
जहां फिल्म इंडस्ट्री और फैंस एक बार फिर से उनकी जोड़ी को स्क्रिन पर देखने के लिए बेकरार हैं वहीं ऑफ-स्क्रिन भी उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी है। एक्ट्रेस ने कहा मुझे आदित्य के साथ काम करना अच्छा लगता है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
12 दिसंबर को ओके जानू का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया है। जिसे मणि रत्नम ने प्रोड्यूस किया है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
ओके जानू में नसीरुद्दीन शाह ने मेहमान भूमिका निभाई है। यह फिल्म 13 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। (Image Source: Varinder Chawla)
