-
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें वो दोबारा से सिद्धार्थ की दुल्हन बने हुए नजर आ रही हैं। फोटोज में कपल शानदार पोज देते हुए नजर आ रहा है। इनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इन तस्वीरों के बाद एक बार फिर से कपल की शादी की चर्चा होने लगी है कि कपल ने दूसरी बार रॉयल अंदाज में शादी रचाई है। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)
-
दरअसल, अदिति राव हैदरी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। पहले तो वो सिद्धार्थ के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर मीडिया में खूब रही हैं। तमाम चर्चाओं के बाद एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ 16 सितंबर, 2024 को शादी कर ली थी। कपल ने पहली बार 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)
-
अदिति और सिद्धार्थ की 400 साल पुराने मंदिर वाली शादी काफी चर्चा में रही थी। इसकी वजह थी उनका ट्रेडिशनल अंदाज। कपल को ट्रेडिशनली सारी रस्में निभाते हुए देखा गया था। ऐसे में अब कपल एक बार फिर से शादी को लेकर हेडलाइन्स में हैं। चर्चा जोरों पर हो रही है कि उन्होंने रॉयल अंदाज में शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)
-
राजस्थान के अलीला फोर्ट बिशनगढ़ से अदिति राव हैदरी की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरें को अदिति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटोज के अनुसार कहा जा रहा है कि उन्होंने सिद्धार्थ के साथ दूसरी बार डेस्टिनेशन वेडिंग की है और ब्राइडल फोटोशूट करवाया। इस खास मौके की तस्वीरों को देखर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)
-
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में अदिति राव हैदरी को सुर्ख लाल जोड़े में बेहद ही खूबसूरत देखा गया। इस वेडिंग फंक्शन के लिए उन्होंने माथा पट्टी, मांग टीका, बड़ी नथ और हैवी जूलरी कैरी की थी। इसमें एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा था। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)
-
इसके साथ ही सिद्धार्थ ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी कैरी की थी। उन्होंने मोतियों की माला के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। कपल ने खेतों के बीच में ब्राइडल फोटोशूट करवाया है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं शेयर की गई है कि कपल ने दूसरी बार शादी की है या नहीं और ना ही तस्वीरों का जिक्र किया गया है कि ये नई हैं या फिर पुरानी। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)
-
इतना ही नहीं, तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ को रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है। इनकी क्लोज केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है। उनकी ड्रीमी वेडिंग ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)
-
बहरहाल, अगर अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। फिल्म ‘महासमुद्रम’ में कपल ने साथ काम किया था और इसकी शूटिंग के दौरान से ही उनकी डेटिंग की खबरें मीडिया में आने लगी थीं। हालांकि, काफी समय तक कपल ने अपने रिलेशिनशिप को सीक्रेट ही रखा था। (photo- Aditi rao Hydari/Insta)