-
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अदिति राव हैदरी हो गईं टॉपलेस… और चुभा दिया ‘सुइयां’। जी हां, अदिति ने हाल ही में बेहद शानदार तरीके से टॉपलेस फोटो शूट कराया है। अदिति यहां काफी हॉट और सेक्सी दिख रही है। (फोटो स्रोत: इंस्टाग्राम)
अदिति ने टॉपलेस फोटो-शूट एक मेग्जीन के लिए कराया है। अदिति का यह बोल्ड अवतार देख तो यही लग रहा है कि अदिति इन दिनों काम की तलाश में जुटी हुई हैं तभी उन्हें ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। अकसर वह एक्ट्रेस ही ऐसे बोल्ड फोटोशूट कराती हैं जिन्हें एक अच्छी फिल्म की तलाश होती है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा) -
अदिति आखिरी बार फिल्म ‘बॉस’ में नज़र आईं थी। फिल्म में उन्होंने बिकनी भी पहना था। फिल्म कुछ खास बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं बचा पाई थी लेकिन अदिति की बिकनी खूब चर्चा में रही थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अदिति के चाहने वाले तो ज़रूर उनके इस फोटोशूट से खुश हो जाएंगे। हम भी यही चाहेंगे कि अदिति को इस फोटोशूट के बदौलत ही सही लेकिन एक अच्छी फिल्म जल्द ही उनकी झोली में आ गिरे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
