-
श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। (Photo Credit: Express Archive)
-
-
श्रीदेवी ने पहली बार 4 साल की उम्र में कैमरा फेस किया था। उन्होंने पहली बार बतौर चाइड एक्टर तमिल फिल्म थुनाइवन में काम किया था।
-
बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस उनका डेब्यू 1978 में आई फिल्म सोलवा सावन से हुआ था।
-
श्रीदेवी और जया प्रदा में काफी कॉम्पिटीशन रहता था। कहा जाता है कि एक बार राजेश खन्ना ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। ताकि दोनों आपस में बात कर सकें।
स्टीवन स्पिलबर्ग श्रीदेवी को उनकी हॉलीवुड ब्लॉक बस्टर फिल्म जुरासिक पार्क में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन श्रीदेवी अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को खोना नहीं चाहती थीं। इसलिए उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था। -
जीतेंद्र के साथ हिम्मतवाला, घर संसार, तोहफा और मवाली जैसी पॉपुलर फिल्में देने के बाद श्रीदेवी उस समय की सबसे महंगी एक्ट्रेस हो गई थीं।
जब श्रीदेवी ने बॉलीवुड में शुरुआत की तो उनकी हिंदी अच्छी नहीं थी। इसलिए उनकी आवाज की डबिंग नाज करती थीं। -
श्रीदेवी ने अपने डायलॉग्स के लिए पहली डबिंग फिल्म चांदनी में की थी।
-
श्रीदेवी ने अपनी बेटियों के नाम दो बॉलीवुड कैरेक्टर्स के नाम पर रखे हैं। उनकी बेटियों के नाम जाह्नवी और खुशी हैं।
