-
‘इश्क का रंग सफेद’ फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय टीवी का जाना-माना चेहरा हैं। इन दिनों एक्ट्रेस टीवी से दूर अपनी निजी जिंदगी में बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शादीशुदा लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
स्नेहल ने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले खुद से 21 साल बड़े पॉलिटिशियन माधवेंद्र राय से शादी की थी। मगर शादी के बाद उनके साथ एक बहुत ही दुखद घटना घटी। (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि वह शादी के तुरंत बाद हीं मां बन गई थीं। मगर एक्ट्रेस के बेटा जब चार महीने का था तब उसकी बीमारी की वजह से मौत हो गई। उन्होंने अपने बेटे का नाम रुद्र रखा था। (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
अपने बच्चे को खोने के दर्द को बयां करते हुए स्नेहन ने कहा, “एक बच्चे को खोना सौ मौतों के बराबर है। मैं एक हफ्ते के लिए कमरे में बंद हो गई थी। मैं बस वॉशरूम जाती और अपने बिस्तर पर बैठ जाती।” (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, मैं खाना-पीना भूल चुकी थी। मेरे लिए लाइफ खत्म हो गई थी। मेरा वजन घटकर 40 किलो हो गया था, शरीर कंकाल बन गया था। मुझे लगता था कि मेकअप करना पाप है, मैं सोचती थी दुनिया को अपना चेहरा कैसे दिखाऊंगी।” (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
स्नेहन ने कहा, “तब मेरी एक फ्रेंड ने मुझे तैयार होने के लिए कहा, वो मुझे मरीन ड्राइव ले जाती थी। मुझे रोने के लिए और खुद को जाहिर करने के लिए कहती थी। एक बार वो मुझे अनाथालय ले गई और वहां एक बच्चे ने मुझे गले लगा लिया और ‘आई’ कहकर पुकारा। उस बच्चे ने मुझे दोबारा जिंदगी जीने की वजह दी।” (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि वह ‘रुद्रकल्प क्रिएशंस’ नाम का एनजीओ खोलने के प्रोसेस में लगी हुई हैं। उन्होंने एनजीओ का नाम अपने बेटे के नाम पर रखा है। एक्ट्रेस ने कहा, “यह मैंने अपने बच्चे के लिए किया है। वह जहां भी हो भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। वह जहां भी है वह एक खूबसूरत जगह है।” (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
बेटे को खोने के बाद अपनी लाइफ के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे बेटे के जाने के बाद जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। मैंने अपना बच्चा खोया, लेकिन कितने बच्चे ऐसे हैं, जिनकी मां नहीं है।” (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
स्नेहल ने कहा, “रुद्र ने मुझे मां होने का एहसास कराया और हमें छोड़कर चला गया। लेकिन मैं अब एक नहीं बल्कि 1000-2000 बच्चों की मां बनकर उन्हें अच्छी लाइफ देना चाहती हूं। मैं उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं, जो घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं और अपने बच्चों को चाहकर भी अच्छी परवरिश नहीं दे पा रही हैं।” (Source: @snehalraiofficial/instagram)
-
बात करें स्नेहल के करियर की तो वह ‘इश्क का रंग सफेद’ के अलावा ‘जन्मों का बंधन’, ‘इच्छाप्यारी नागिन’, ‘परफेक्ट पति’, ‘विश’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। (Source: @snehalraiofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: किसी ने रखा ‘काएमा सूत्र’ तो किसी ने ‘गरम धरम’, अजीब नामों से रेस्त्रां चलाते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स)
