-
अभिनेत्री-गायिका प्रियंका चोपड़ा को 2015 के एमटीवी एमाज बेस्ट इंडिया एक्ट का विजेता घोषित किया गया है। (Photo-Agency)
क्वांटिको की अदाकारा का मुकाबला अब बेस्ट वर्ल्डवाइड एक्ट : अफ्रीका-इंडिया एक्ट श्रेणी में बेस्ट अफ्रीका एक्ट डायमंड प्लैटिनम्ज से है। (Photo-Agency) अंग्रेजी एंटरटेनमेंट चैनल वॉयकॉम 18 के प्रमुख फर्जाड पालिया ने कहा, बेस्ट इंडिया एक्ट श्रेणी के सभी प्रतिभागी पुरस्कार के लिए चुने जाने योग्य थे। (Photo-Agency) हालांकि हमें खुशी हो रही है कि प्रियंका चोपड़ा इस श्रेणी में विजेता बनी हैं। इन पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 25 अक्तूबर को मिलान में एक कार्यक्रम में की जाएगी। (Photo-Bollywood gossip)