-
खूबसूरत एक्ट्रेस शमा सिकंदर बहुत जल्द अपने होम प्रोडक्शन की शुरुआत करने जा रही हैं। उनके होम प्रोडक्शन के पहले प्रोजेक्ट का नाम अब दिल की सुन होगा। उनका कहना है कि इस वेंचर में सात शॉर्ट फिल्में शामिल की जाएंगी। ये फिल्में खुद शमा की जिंदगी से प्रेरित होंगी। शमा ने बताया कि इस सीरीज में इंसान की फीलिंग्स को दिखाया जाएगा। शमा अक्सर अपने बोल्ड अवतार की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं।
-
शमा अपनी इस वेब सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अब दिल की सुन में सात शॉर्ट फिल्म होंगी। जिनमें मानवीय पहलुओं को थोड़ा काल्पनिक अंदाज में दिखाया जाएगा। इनमें वो सभी फीलिंग्स हैं जिन्होंने एक व्यक्ति के रूप में मुझे काफी बदल दिया है।
-
शमा इस वेब सीरीज में इंसानों से जुड़े उन सवालों को भी दिखाएंगी, जिनसे पूरी दुनिया के लोग लगातार घिरे रहते हैं।
-
शमा की हर फिल्म के आखिर में एक सवाल उभर कर सबसे सामने आएगा। जिस सवाल का जवाब हर कोई खुद से लेगा। शमा का कहना है कि मैं किसी को गलत या सही कहने या बताने वाली कुछ नहीं हूं। मैं सिर्फ एक अच्छा सवाल करूंगी। क्योंकि आजकल लोगों के पास अच्छा सवाल ही नहीं होता है। सब वाहियात सवालों से घिरे रहते हैं।
-
शमा की पहली कहानी का नाम नो होगा, जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।
-
शमा ने बताया कि वह अपनी पहली शॉर्ट फिल्म नो का पोस्ट और ट्रेलर जल्द ही लॉन्च करेंगी। वह ये सब डिजिटल माध्यम से करेंगी।
-
अपनी वेब सीरीज में शमा खुद ही एक्टिंग करती दिखेंगी। उन्होंने बताया कि इस शॉर्ट फिल्म को करना काफी चुनौतीपूर्ण था।
-
लेकिन शमा ने ये भी बताया कि उनके लिए ये करना थोड़ा आसान हो गया क्योंकि ये सब उनकी ही जिंदगी का हिस्सा है। तो उन्हें पहले ही ये सब चीज का अनुभव है।
-
बता दें शमा इससे पहले विक्रम भट्ट के वेब सीरीज माया में भी काम कर चुकी हैं।
-
शमा शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में बनी सेक्सो हॉलिक में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म की वजह से वह काफी चर्चा में रही थीं। वह इसमें काफी बोल्ड नजर आईं थीं। (All Photo Source: Instagram)
