-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में पहली बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। यह मौका उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले ही उन्होंने यहां आकर भगवान के दर्शन किए और अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया। (Photo Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा, “Blessed! My first Kedarnath & Badrinath Darshan ?? #GodsPlan ??”। (Photo Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
इस पोस्ट में उनकी खुशी और भक्ति की भावना साफ झलक रही है। तस्वीरों में नुसरत भरूचा के चेहरे पर शांति और आस्था की झलक साफ देखी जा सकती है। वह केदारनाथ मंदिर के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। (Photo Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
अपने केदारनाथ यात्रा के दौरान एक्ट्रेस ने बेहद सादगी भरा लुक अपनाया हुआ है। उन्होंने साधारण और आरामदायक कपड़े पहने थे, जिसमें एक गर्म जैकेट शामिल है। (Photo Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
बता दें, बाबा केदारनाथ के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को भाई दूज के अवसर पर बंद हो रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके के लिए 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। (Photo Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं फूलों से सजा मंदिर का वातावरण और भी दिव्य लग रहा है। गेंदा, गुलाब और कई अन्य प्रकार के फूलों से सजा मंदिर श्रद्धालुओं के मन को मोह रही है। (Photo Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
-
केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, इस बार दीपावली और कपाट बंद होने के अवसर पर विशेष सजावट की गई है, ताकि श्रद्धालु अंतिम दर्शन का आनंद ले सकें। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, केदारनाथ धाम के कपाट भाई दूज के दिन यानी 3 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। (Photo Source: @nushrrattbharuccha/instagram)
(यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने रोहित बल के खूबसूरत परिधान में मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें)