-
लोकसभा चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा द्वारा 'देशभक्त' और एक्टर कमल हासन की तरफ से आजाद भारत का 'पहला हिंदू आतंकवादी' बताए जाने के कारण उसका नाम चर्चा में है। हालांकि बाद में साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान को लेकर पार्टी अध्यक्ष से माफी मांगी और साथ ही अपना बयान भी वापस लिया। साध्वी के इस बयान से बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया था। सियासी दंगल में नाथूराम गोडसे के नाम की खूब चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि राजनीति के अलावा नाथूराम गोडसे की चर्चा बॉलीवुड में भी हो चुकी है। दरअसल महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्मों में कई जाने-माने एक्टर्स ने नाथूराम गोडसे का रोल अदा किया है। जानिए किस फिल्म में कौन-सा एक्टर बन चुका है नाथूराम गोडसे-
-
साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म Nine Hours to Rama में एक्टर Horst Buchholz ने नाथूराम गोडसे का रोल अदा किया था। फिल्म में महात्मा गांधी की हत्या करने से पहले गोडसे की लाइफ के 9 घंटे भी दिखाए गए हैं।
-
1982 में रिलीज हुई फिल्म गांधी में नाथूराम गोडसे का रोल अभिनेता हर्ष नय्यर ने अदा किया था। फिल्म में महात्मा गांधी के जीवन के बारे में दिखाया गया था।
-
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हे राम में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का किरदार Sharad Ponkshe ने अदा किया था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान भी थे। Sharad ने बाद में एक मराठी प्ले में गोडसे का रोल अदा किया, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अपकमिंग फिल्म में अभिनेता मनोज जोशी नाथूराम गोडसे का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। खबरों की मानें तो यह 15 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण अशोक पंडित करेंगे।
कई साल पहले नाथूराम गोडसे के जीवन पर एक फिल्म बनने की चर्चा थी। इस फिल्म का नाम Godse Trial सामने आया था। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में नाथूराम गोडसे का रोल अभिनेता दर्शन पांड्या अदा करते हुए नजर आएंगे। हालांकि बाद में इस फिल्म का निर्माण नहीं हो सका था। दर्शन को टीवी शो 'इतना करो न प्यार मुझे' में लीड भूमिका में देखा जा चुका है।