-
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म ‘घूमर’ आज यानि 18 अगस्त को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक कोच की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। (Source: @bachchan/instagram)
-
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी बताती है जो दुर्घटना में अपना एक हाथ गंवा चुकी है, मगर फिर भी क्रिकेट खेलना जारी रखती है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अभिषेक चर्चा में बने हुए हैं। (Source: @bachchan/instagram)
-
दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर के क्लाइमैक्स सीन में अभिषेक बच्चन विक्ट्री डांस करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के क्लाइमेक्स में अपने विक्ट्री डांस के बारे में बात की है। (Source: @bachchan/instagram)
-
अभिषेक ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स का आइडिया उनकी बेटी आराध्या ने दिया था। अभिषेक ने कहा, “फिल्म में मेरे लिए यह बहुत खूबसूरत पल था। हम खुशनसीब हैं कि इसे रिकॉर्ड कर सके।” (Source: @bachchan/instagram)
-
अभिषेक बच्चन ने बाताय कि वह अपनी बेटी आराध्या से बात कर रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि इस फिल्म एंड कैसा होगा। तब आराध्या ने कहा कि क्यों ना आप अंत में थोड़ा सा घूमर करें और फिर चुप चाप वहां से निकल जाएं।” (Source: @bachchan/instagram)
-
आराध्या का यह आइडिया फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्कि को बहुत पसंद आया और उन्होंने इसे फिल्म में ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने आराध्या की तारीफ भी की। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
-
अभिषेक बच्चन के साथ इंटरव्यू में मौजूद आर बाल्कि ने कहा, “12 साल के बच्चे के लिए इस तरह की समझ का रखना वाकई कगाबिलेतारीफ है। ये साबित करता है कि उनकी समझ कितनी गहरी है।” (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
-
वहीं बात करें, फिल्म ‘घूमर’ की तो यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के अलावा शबाना आजमी भी नजर आएंगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं Ghoomar में दिव्यांग क्रिकेटर का रोल निभा रही एक्ट्रेस सैयामी खेर, हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार)
