-
एश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म सरबजीत को प्रमोट करने द कपिल शर्मा शो पर गए थे। शो पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हम दिल चुके सनम गाने पर एश्वर्या राय बच्चन के साथ फ्लर्ट किया था। अब जब अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ अपनी आनेवाली फिल्म हाउसफुल 3 के प्रमोशन के लिए अभिषेक बच्चन कपिल शर्मा शो पहुंचे। तो उन्होंने अपनी बीवी के साथ किए गए फ्लर्ट का जमकर बदला लिया।
-
अभिषेक सबसे पहले सुनील पर कूड़ा डालते हैं।
-
इसके बाद अभिषेक सुनील को स्टेज पर खड़ा करते हैं और खुद स्टेज के ऊपर जाते हैं।
-
ऊपर से अभिषेक सुनील के सर पर सफेद पाउडर डालते हैं।
-
इसके बाद सुनील के मुंह पर अभिषेक केक लगाते हैं।
-
अपने दिल की भड़ास पूरी करने के बाद अंत में जब अभिषेक सुनील से एश्वर्या का नाम लेते हैं तो सुनील कहते हैं कौन एश्वर्या । यह एपिसोड 15 मई को ऑनएयर होगा। इन दिनों इस एपिसोड की झलकियां टीवी पर छाई पड़ी हैं। अगली स्लाइड्स में देखें-कपिल शर्मा ने जब पूछे सवाल तो शाहरुख ने जवाब देकर कर दी बोलती बंद…
कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत शनिवार को हो गई है। शो में किंग खान शाहरुख खान अपनी मूवी का प्रमोशन करने आए थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने शाहरुख से कई अटपटे सवाल पूछे, जिनका जवाब शाहरुख ने चटपटे ढंग से दिया। आगे की स्लाइड में जानिए, कपिल की शाहरुख ने कैसे की बोलती बंद…(Photo Source:Twitter) -
कपिल ने शाहरुख से पूछा कि आपकी तरह अमिताभ बच्चन का एक घर दिल्ली में भी है तो वे यहां क्यों नहीं रहते? इसके जवाब ने शाहरुख ने कहा कि दिल्ली में एक ही 'कुतुब मीनार' हो सकता है, भाई। (Photo Source:Twitter)
शाहरुख की खिंचाई करने की कोशिश करते हुए कपिल ने पूछा कि आप दिल्ली के रहने वाले हैं, मुंबई में रहते हैं और आईपीएल की टीम कोलकाता की क्यों चुनी? जब इस सवाल का शाहरुख ने जवाब दिया तो सभी की हंसी निकल पड़ी।शाहरुख ने कहा कि कपिल तो तुम जानते हो दिल्ली की टीम खरीदता तो जानकारों को बहुत पास बांटने पड़ते। मुंबई के वानखेड़े में मेरी एंट्री ही नहीं है, तो जहां ‘ममता’ मिली, मैं ऊधर ही चला गया। (Photo Source:Twitter) कपिल ने जब शाहरुख से पूछा कि दिल्ली के लोग पानी की समस्या का हल कैसे करते हैं? इस पर शाहरुख ने कहा कि जब पानी की समस्या होती है, तो वे सीधे जंतर-मंतर पर जाकर धरने पर बैठ जाते हैं और वहां पुलिस उन पर पानी की बौछार कर देती है। कई बार तो ऐसा होता है कि पुलिस खुद फोन करके बुलाती है कि आ जाओ, आज फ्रेश पानी लेकर आएं हैं। (Photo Source:Twitter) शाहरुख से कपिल ने पूछा कि जब आप दिल्ली में रहते थे तो अपने महिला दोस्त से कहां मिलते थे। इस पर शाहरुख ने कहा कि दिल्ली दिलवालों की है, जहां जगह मिल जाए वहीं जगह बना लेते हैं हम लोग। वैसे मेरे समय में हम लोग जेएनयू में मिलते थे, जहां आजकल एंट्री बंद है। (Photo Source:Twitter) -
शो पर जैसे ही शाहरुख ने एंट्री मारी तो कपिल शर्मा ने कहा कि दिल्ली में आपका स्वागत है। इस पर एसआरके ने कहा कि दिल्ली वाला मैं हूं। दिल्ली में मेरा स्वागत मत कर। (Photo Source:Twitter)
-
जब कपिल शर्मा ने शाहरुख के साथ सेल्फी लेते हुए पूछा कि आप इसका कितना चार्ज करते हैं तो शाहरुख ने कहा कि तुम्हें अभी पिछले शो से निकाला गया है और तेरे से पैसे क्या क्या लूंगा। (Photo Source:Twitter)
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे शाहरुख खान की अन्य कलाकारों के साथ तस्वीरें। (Photo Source:Twitter) -
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे शाहरुख खान की अन्य कलाकारों के साथ तस्वीरें। (Photo Source:Twitter)
-
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे शाहरुख खान की अन्य कलाकारों के साथ तस्वीरें। (Photo Source:Twitter)
