
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे एक्टर अभिषेक अपने परिवार की 4 पीढ़ियों की बेहद खूबसूरत और पुरानी तस्वीरें शेयर की है। (Pic-Instagram) इस तस्वीर में दादा कवि हरिवंश राय बच्चन, पिता महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर अभिषेक बच्चन और नन्ही अराध्या राय बच्चन नजर आ रही हैं। अभिषेक ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'bachchan 4th generation' (Pic-Instagram) -
इससे पहले अभिषेक ने 3 पीढ़ियों की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे स्वयं भी नजर आ रहे हैं। इसमें हरिवंश राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन थे। इसके साथ अभिषेक ने कैप्शन लिखा था। 'bachchan 3 generation' (Pic-Instagram)
जूनियर बच्चन ने अपनी भी एक तस्वीर शेयर की, जिस पर उन्होंने हाउसफुल3 के बारे में बताया। (Pic-Instagram)