-
फिल्म निर्माता संदीप सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सफेद’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में एक विधवा और एक ट्रांसजेंडर के बीच की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। (Source: @verma.abhay_/instagram)
-
फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद इसमें ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे एक्टर अभय वर्मा सुर्खियों में आ गए हैं। टीजर में अभय ने अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। (Source: @verma.abhay_/instagram)
-
25 साल के अभय ने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल ऐड्स से की थी। वह एक चॉकलेट ब्रांड को एंडॉर्स करते नजर आ चुके हैं। इसके बाद वह वेब सीरीज ‘मर्जी’ में दिखाई दिए पर कुछ ज्यादा पॉपुलैरिटी हालिस नहीं कर सके। (Source: @verma.abhay_/instagram)
-
वहीं नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘लिटिल थिंग्स’ से भी अभय को कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई, मगर वो यहां रुके नहीं। इसके बाद वो मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन 2’ में दिखाई दिए। इस सीरीज से लोगों ने उनके काम को नोटिस किया और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी। (Source: @verma.abhay_/instagram)
-
अब वह फिल्म सफेद में ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे हैं। अभय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना काफी मुश्किल रहा। पहते तो उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। (Source: @verma.abhay_/instagram)
-
डायरेक्टर के समझाने पर अभय इस किरदार को निभाने के लिए मान गए। एक्टर का कहना था कि वो इस रोल को प्ले करने से इस लिए झिझक रहे थे, क्योंकि उनकी इमेज एक चॉकलेटी बॉय की बनी थी। (Source: @verma.abhay_/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “लेकिन जिस गहराई के साथ इस फिल्म में ट्रांसजेंडर के किरदार को लिखा और पेश किया गया है, उसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया था।” (Source: @verma.abhay_/instagram)
-
वहीं बात करे फिल्म ‘सफेद’ की तो इस फिल्म में अभय वर्मा के अलावा प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। अभय और मीरा के साथ इस फिल्म में बरखा बिष्ट, जामील खान और छाया कदम जैसे कलाकार भी हैं। (Source: @verma.abhay_/instagram)