-
बॉलीवुड का मशहूर देओल परिवार आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। देओल परिवार में सबसे ज्यादा संपत्ति धर्मेंद्र के पास है, लेकिन इस फैमिली का एक एक्टर ऐसा है जिसकी नेट वर्थ के सामने सनी देओल और बॉबी देओल की संपत्ति भी कुछ नही हैं।
-
दरअसल हम बात कर रहे हैं देओल खानदान से ताल्लुक रखने वाले अभय देओल की। अभय देओल ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा न था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
-
अभय की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हुई थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘आहिस्ता आहिस्ता’ डिजास्टर साबित हुई।
-
अभय अपने कजन सनी देओल और बॉबी देओल की तरह एक सफल एक्टर तो बनकर नहीं उभर पाए, लेकिन अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीत लिया।
-
48 साल के अभय देओल ने फ्लॉप करियर के बावजूद करोड़ों की संपत्ति बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय देओल की नेटवर्थ लगभग 400 करोड़ रुपये है।
-
बात करें बॉबी देओल के नेटवर्थ की तो वह 66 करोड़ रुपये के संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, सनी देओल की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है।
-
अभय देओल फिल्मों के लिए 3 करोड़ रुपये लेते हैं। वहीं, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 25 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी वह अच्छी कमाई करते हैं।
-
इसके साथ ही अभय की ‘फॉरबिडन फिल्म्स’ नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी है। इस प्रोडक्शन कंपनी द्वारा ‘वन बाय टू’ (2014) और ‘व्हाट आर द ऑड्स’ (2020) जैसी फिल्में बनाई गई हैं। इसके अलावा वह ‘द फैटी काउ’ नाम के एक रेस्तरां के को-फाउंडर भी हैं।
-
अभय देओल मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 27 करोड़ रुपये है। मुंबई के अलावा उनकी गोवा और पंजाब में भी कई संपत्तियां हैं।
-
अभय देओल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 22 लाख रुपये की मित्सुबिशी पजेरो SFX, 33.13 लाख रुपये की टिगुआन ऑलस्पेस SUV और 1.24 करोड़ रुपये की BMW X6 है।
(Photos Source: @abhaydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: गार्गी से यशोदा तक, ये है साउथ की फीमेल सेंट्रिक फिल्में जिसमें लीड रोल कर छाईं एक्ट्रेसेस)